करोड़पति बनने का अचूक मंत्र
January 14, 2022

जितने भी लोग साक्षी श्री से मिलने आते हैं ज़्यादातर के मन में चाह होती है की जल्दी से जल्दी अमीर कैसे बना जाये, कैसे करोड़पति बना जाए! लोग अक्सर पूछते हैं की गुरु जी पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है? क्या है ऐसा अचूक मंत्र जो कभी भी फेल नहीं होगा? गुरु जी का कहना है कि जो भी आपको इस सृष्टि से मिला है उसके प्रति gratitude यानि धन्यवाद् के भाव से भर जाना ही एक ऐसा मंत्र है जो आपकी ज़िन्दगी में हर दरवाज़े खोल देगा और ऐसे खोलेगा की आप पर प्रभु के असीम आशीर्वाद की भरमार होगी! आप जो चाहेंगे वही मिलेगा, उससे भी ज़्यादा मिलेगा!