परम आनंद से भर जाओगे | साक्षी श्री
May 4, 2022

कभी न सोचना की संसार की चीज़ें मिल जाएँगी तब तुम आनंदित हो जाओगे, या कोई दूसरा आदमी तुम्हे आनंद दे देगा। उस आनंद को अगर पाना है, तो उसे अपने भीतर ही खोजना होगा, बाहर नहीं।
आंतरिक रूपांतरण के आकांक्षी हैं तो इस तरह के वीडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें, साक्षी श्री यूट्यूब चैनल।